Corona Virus Vaccine: भारत बायोटेक कंपनी ने बताया इस दिन लॉच होगा Covid-19 का टीका

भारत में कोरोना महामारी ने क्या कुछ नही बिगाड़ा, सभी कुछ पर इसका काला साया पड़ा है। वहीं वैज्ञानिकों समेत कई अन्य शोधकर्ताओं का कोरोना की वैक्सीन पर अध्ययन जारी है। सभी को कोरोना की वैक्सीन से काफी आस है। ना ही सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व को वैक्सीन की तलाश है। इसी दौरान भारत बायोटेक की तरफ से बड़ा दावा किया गया जा रहा है। दावा यह है कि भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोरोना की वैक्सीन ‘कोवैक्सिन’ को अगले साल के दूसरी तिमाही में लॉच किया जा सकता है। पर इस बात की पुष्टि भारतीय रेगुलेटरी अथॉरिटीज के द्वारा की जाएगी।

यदि बात करें भारत बायोटेक के एक शीर्ष अधिकारी की तो उनका यह कहना है कि फिलहाल अभी उनका एक मात्र लक्ष्य यह है कि भारत में वे इस वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल को अंजाम दें। बता दें कि भारत बायोटेक ने इस वैक्सीन को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR)की सहायता से तैयार किया है। जानकारी के अनुसार इस वैक्सीन में निष्क्रिय सार्स-कोव-2 वायरस का प्रयोग किया गया है।

आपको बता दें कि भारत बायोटेक के इंटरनेशनल एग्जीक्युटिव डायरेक्टर साई प्रसाद ने पीटीआई (PTI) को बताया कि यदि इस वैक्सीन के तीसरे चरण के नतीजे अच्छे आते हैं तो ही हम इसे लॉच कर सकते हैं। साई प्रसाद ने बताया कि, ”13-14 राज्यों में 25 से 30 स्थानों पर ट्रायल होगा, जिसमें वॉलंटियर्स को दो डोज दिए जाएंगे। हर हॉस्पिटल में करीब 2 हजार लोगों को टीका लगाया जा सकता है।” साथ ही उन्होंने कहा कि, ”टीके के विकास और नए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में हमारा निवेश करीब 350-400 करोड़ रुपए है। इसमें फेज अगले छह महीने तक फेज 3 के ट्रायल पर निवेश भी शामिल है।” बता दें कि अभी कोरोना वैक्सीन की कीमत को लेकर किसी भी प्रकार का खुलासा नही किया गया है। साई प्रयाद का कहना है कि कंपनी का केवल लक्ष्य तीसरे चरण में होने वाला ट्रायल है।

LIVE TV