Corona Vaccine: बाजार में कब तक आएगा टीका? AIIMS निदेशक डॉ गुलेरिया ने दिया जवाब

देशभर में कोरोना वारियर्स को टीका लगाने का महाभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में आम आदमी के मन में बड़ा सवाल यह उठता है कि अखिर कब तक बाजार में उसके लिए कोरोना टीका उपलब्ध हो सकेगा? लोगों की इसी सवाल का जवाब दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बीते दिन दिया। डॉ गुलेरिया ने कयास लगाते हुए कहा कि आम जनता के लिए बाजार में इसी साल के अंत तक टीका उपलब्ध हो जाएगा। जिसे कोई भी व्यक्त चिकित्सीय सलाह के बाद लगवा सकता है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते दिन यानी बुधवार को एम्स निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कोरोना टीके की दूसरी डोज ली। इसी बीच उन्होंने कहा कि कोरोना टीका खुले बाजार में तभी उपलब्ध होगा, जब शुरुआती लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा और आपूर्ति व मांग में समानता होगी। साथ ही उम्मीद जताते हुए कहा कि साल के अंत व उससे पहले बाजार में टीका उपलब्ध हो सकता है। जिसे लोग बड़ी आसानी से खरीद कर लगवा सकते हैं। वैक्सीन को लेकर उन्होंने कहा कि हमें इससे नहीं घबराना चाहिए। सभी को इससे बचने के लिए टीका लगवाना होगा।

LIVE TV