

भारत ने एक दिन में कोरोना वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड बनाया है। देश में मंगलवार, 31 अगस्त को कोरोना के 1.21 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक ट्वीट करके यह जानकारी देते हुए बताया कि आज का वैक्सीन का आंकड़ा एक करोड़, 9 लाख के आंकड़े तक पहुंच गया है। गौरतलब है कि इससे पहले 27 अगस्त को 1 करोड़ 3 लाख 35 हजार 290 टीके लगाए गए थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार, 27 अगस्त को को एक दिन में कोविड-19 रोधी टीकों की एक करोड़ खुराक दिए जाने को एक रिकार्ड और “महत्वपूर्ण उपलब्धि” बताया था और इसके लिए अभियान से जुड़े सभी लोगों की सराहना की थी।