बच्चों कोवैक्सीन लगाए जाने की मिली मंज़ूरी, जल्द जारी होंगी गाइडलाइंस

भारत बायोटेक और ICMR द्वारा तैयार की गई कोवैक्सीन (Covaxin)अब बच्चों को भी लगाने की अनुमति मिल गई है। बता दें कि क्लीनिकल ट्रायल्स के दौरान ये पाया गया था कि भारतीय कोरोना टीका कोवैक्सीन कोरोना से लड़ने के लिए 78 प्रतिशत असरदार था।

केंद्र सरकार द्वारा इसे बच्चों को लगाने के लिए जल्द गाइडलाइंस जारी करेगा। बता दें कि बड़ों की तरह बच्चों को भी कोवैक्सीन की दो डोज़ दी जाएंगी। अब तक जिन बच्चों पर इसे आज़माया गया है, उनसे फिलहाल किसी भी तरह की कोई शिकायत सामने नहीं आई है। सूत्रों की मानें तो जिन बच्चों को अस्थमा जैसी बीमारियां हैं, उन्हें पहले वैक्सीन लगाई जा सकती है। गौरतलब है कि सरकारी संस्थाओं द्वारा मुफ्त में टीका लगाया जाएगा।

LIVE TV