Corona Update : 38,164 नए मामले, 499 लोगों की हुई मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38,164 नए मामले सामने आए हैं। इन आंकड़ों के बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,11,44,229 हो गई है। वहीं इन 24 घंटों मे 499 लोगों की मौत हो गई है। इन नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,14,108 हो गई है। जबकि 38,660 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,03,08,456 हुई।

India coronavirus cases surpass 5 million as hospitals struggle to find  oxygen

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,21,665 है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 13,63,123 वैक्सीन लगाई गईं है। जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 40,64,81,493 हो गया है।

Image

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.61 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट लगातार 28 दिनों से 3 फिसदी से कम है। वहीं, रिकवरी रेट बढ़कर 97.32 प्रतिशत हो गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14,63,593 सैंपल टेस्ट किए गए है। जिसके बाद सैंपल टेस्ट की संख्या अब 44,54,22,256 हो गई है।

LIVE TV