Corona Update: देश में बीते 24 घंटों में 36 हजार नए मामले, 540 लोगों ने गंवाई जान

देश में कोरोना(Corona) संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के  36,571 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 540 लोगों की मौत हुई है। बीते कुछ दिनों से यह आंकड़ा 530 के आसपास रहता था। कोरोना(Corona) से रोजना मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है। देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 3 लाख 63 हजार 605 हो गई है।

Uttarakhand Covid-19 News: 31 Infected Found And One Death - Coronavirus  Uttarakhand: मंगलवार को 31 नए संक्रमित मिले, एक मरीज की मौत, घटकर 330 हुए  एक्टिव केस - Amar Ujala Hindi News Live

वहीं, 36,740 संक्रमित मरीज इस बीमारी को मात देकर घर लौट चुके हैं। सक्रिय मरीजों की तादाद अभी तीन लाख 63 हजार है, जो 150 दिन में सबसे कम है। देश में अब तक 57.16 करोड़( कुल 57,16,71,264) से ज़्यादा कोरोना टीके(Corona Vaccine) की खुराक दी जा चुकी हैं। टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 साल के कुल 21,13,11,218 व्यक्तियों को उनकी पहली खुराक दी जा चुकी है और कुल 1,79,43,325 को दूसरी खुराक दी जा चुकी हैं।

आईसीएमआर के अनुसार 19 अगस्त को 18 लाख 86 हजार 271 लोगों की कोरोना जांच की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक, कोरोना से ठीक होने की दर 97.54 फीसदी है। इससे पहले गुरुवार को कोरोना के 36,401 नए केस दर्ज किए गए थे और 530 लोगों की मौत हो गई थी। 

LIVE TV