Corona Update : 24 घंटे में 415 की मौत, संक्रमण के 29 हजार से अधिक मामले

भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 29,689 नए मामले सामने आए हैं। देश में अब पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,14,40,951 हो गई है। इसी के साथ ही 42,363 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,06,21,469 है। देश में सक्रिय मामलों की बात करें तो इसकी कुल संख्या 3,98,100 है। वहीं इन 24 घंटों में 415 की मौत हुई है। इन मौतों के बाद देश में कुल मौतों की संख्या 4,21,382 हो गई है।

Coronavirus India Highlights: Total cases inch closer to 27,000; casualties  due to COVID-19 at 826 - BusinessToday

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 66,03,112 वैक्सीन लगाई गईं है। जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 44,19,12,395 हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में 132 दिनों के बाद कोरोना वायरस के नए मामले 30,000 से कम आए हैं।​ रिकवरी रेट बढ़कर 97.39 फिसदी हो गया है। जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.73 प्रतिशत है।

Image

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,20,110 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 45,91,64,121 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

LIVE TV