
कोरोना के तीसरे लहर और कोविड 19 के नये वेरियंट ओमिक्रोन को देखते हुए सरगुजा जिला प्रशासन ने कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिये अपनी तैयारी शुरू कर दी है जिसके लिए अब जिला स्तर पर मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है। इसका संचालन कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर कंपोजिट बिल्डिंग के रूम नंबर 6 से किया जाएगा और जिला प्रशासन 24 घन्टे सतत प्रबंधन एवं निगरानी के लिए कंट्रोल रूम नम्बर भी 07774-222702, 236028 जारी किया है।

मॉनेटरिंग सेल का सरगुज़ा कलेक्टर ने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए हर बिंदु पर सतत निगरानी के निर्देश दिए। साथ ही निगरानी के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर दिये है जिनमे अपर कलेक्टर को कोविड केयर सेंटर तथा डेडिकेटेड कोविड अस्तपाल के कार्य, डिप्टी कलेक्टर नीलम टोप्पो को कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं होम आइसोलेशन हेतु कंट्रोल रूम प्रभारी के कार्य एवं डिप्टी कलेक्टर प्रवीण भगत को सैम्पलिग एवं टेस्टिंग के कार्य हेतु नोडल नियुक्त किये गए हैं। कोविड के पहले तथा दूसरे लहर में कोविड कंट्रोल रूम बहुत उपयोगी सिद्ध हुए थे।

बता दें की कंट्रोल रूम की मदद से
- बाहर से आये लोगों को कोविड केयर सेंटरों में दाखिल कराना।
- किसी मरीज को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराना।
- मरीज होम आइसोलेशन के लिए इसकी मदद ले सकते है।
- डॉक्टर की सलाह या खाने से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी होने पर इसकी मदद ले सकते है।
- कंट्रोल रूम में फोन कर अपनी समस्याएं बता सकते है जिनका त्वरित निराकरण किया जाता था।
देश मे लगातार कोविड – 19 के नए वेरियंट ओमिक्रोन के मरीजो में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रशासन अभी से ही ओमिक्रोन कोविड – 19 के नए वेरियंट से लड़ाई के लिए पूरी सर्तक है, और किसी भी मुश्किल हालात का सामना न करना पड़े इसकी तैयारी में जुट गया हैं।