Corona India: 38 हजारे से अधिक मामले, संक्रमण के मामलों में भारत 11वें स्थान पर

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Corona India) के 38,667 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ ही 35,743 लोगों की रिकवरी हुईं है। जबकि 478 लोगों की कोरोना से मौत हुई। देश में कोरोना से अबतक कुल 4,30,732 लोगों की मौत हुई है। देश में संक्रिय मामले 3,87,673 है। जबकि कुल रिकवरी 3,13,38,088 लोगों की इससे रिकवरी हुई है। भारत में कोरोना के कुल मामले 3,21,56,493 है। वहीं बात अगर कोरोना वैक्सीनेशन की करें तो देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 63,80,937 वैक्सीन लगाई गईं। जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 53,61,89,903 है।

Coronavirus Highlights: India Sees Single-Day Rise Of 39,070 Covid Cases,  491 Deaths

इसी के साथ ही भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 22,29,798 सैंपल टेस्ट किए गए है। देश में अबतक कुल 49,17,00,577 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। यह जानकारी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)ने दी है। बता दें कि देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। जबकि रिकवरी रेट 97.46 फीसदी है। एक्टिव केस 1.20 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 11वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।

LIVE TV