बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर नहीं थम रहा विवाद , जेएनयू के बाद जामिया में बवाल, जानिए पूरा मामला
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में स्क्रीनिंग के बाद अब जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंटी दिखाने की तैयारियां चल रही हैं। इस डॉक्यूमेंट्री ने कैंपस में बखेड़ा खड़ा कर दिया है। दरअसल कुछ छात्र इस डॉक्यूमेंट्री को देख रहे थे तभी उनपर पत्थरबाजी हुई, इसके साथ ही इंटरनेट बंद कर बिजली भी काट द गई, हालांकि बाद में कैंपस में बिजली बहाल की गई।
यूनिवर्सिटी के बाहर सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, रेपिड एक्शन फोर्स और दिल्ली पुलिस के कई जवानों की तैनाती की गई है, बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 8 के बाहर से 5 छात्रों को भी डिटेन किया है। इतना ही नहीं, यूनिवर्सिटी के बाहर किसी के रुकने और खड़े होने पर भी सख्त मनाही है। पूरे मामले पर प्रशासन पैनी नजर रखे हुए है, जेएनयू जैसा बवाल जामिया में ना हो इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।
बता दें कि केंद्र सरकार ने BBC की विवादित डॉक्यूमेंट्री पर नए आईटी नियमों के तहत प्रतिबंध लगाया है, वही जेएनयू से पहले केरल में कई जगहों पर यह डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई है। राज्य में सत्तारूढ़ CPM से जुड़े छात्र संगठन SFI समेत कई दलों ने स्क्रीनिंग की, वहीं हैदराबाद यूनिवर्सिटी में भी छात्रों के एक समूह ने डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की, इसे लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने रिपोर्ट मांगी है।