पीएम के खिलाफ पोस्टर से गहराया विवाद, आप सांसद ने कहा-चरम पर है तानशाही

राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ किसी ने ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ के पोस्टर लगवा दिए। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 100 एफआईआर दर्ज की है।

दिल्ली के कई इलाकों में पीएम के खिलाफ ऐसे पोस्टर लगाए गए थेजिसकी तसवीरें भी सामने आई हैं। पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि आमतौर पर पोस्टर में प्रिंटिंग प्रेस का नाम छपा होता है लेकिन इस पोस्टर में ऐसा कुछ नहीं है।कुछ ननवस रिपोर्टों में बताया गया है कि मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। पुलिस को कल जानकारी मिली थी कि सेंट्रल दिल्ली में दीनदयाल मार्ग पर पीएम मोदी को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं। देर शाम पकड़े गए लोगों ने पुलिस को बताया है कि एक राजनीतिक पार्टी ये पोस्टर लगवा रही थी।

पुलिस ऐक्शन की खबर फैलते ही विपक्ष ने सरकार पर हमला बोलन शुरू कर दिया। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने लिखा, ‘मोदी सरकार तानाशाही के चरम पर है। ये वो पोस्टर है जिस पर 100 FIR हो गई। हद हो गई।’ आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से भी पोस्टर वाले शब्द शेयर किए गए हैं। AAP ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘इस Poster में ऐसा क्या आपत्तिजनक है जो इसे लगाने पर मोदी जी ने 100 F.I.R. कर दी? पीएम मोदी आपको शायद पता नहीं पर भारत एक लोकतांत्रिक देश है। एक पोस्टर से इतना डर! क्यों?’

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि पकड़े गए लोग 2000 पोस्टर लगा चुके थे और इतने ही पोस्टर उनके पास से बरामद भी किए गए। बताया जा रहा है कि एफआईआर में इन लोगों पर पीएम की छवि को खराब करने के साथ ही सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है।

LIVE TV