पीएम मोदी पर भड़के राहुल गांधी, अपने फैसलों से देश के कर रहे गुमराह

कांग्रेस उपाध्यक्षमंडी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आने वाले लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी को जीत दिलाने के लिए जी जान से लगे हुए हैं। इसी क्रम में पहले गुजरात में विशाल रैली करने के बाद अब उन्होंने हिमाचल प्रदेश का रुख किया है लेकिन राहुल गांधी के इन दोनों दौरों में एक समानता नजर आई। इन दोनों ही दौरे पर राहुल ने अपने निशाने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रखा।

राहुल गांधी का कहना है कि पीएम मोदी ने सत्ता में आने के बाद कहा था कि वह हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएंगे लेकिन वे अब तक मात्र 450 लोगों को ही रोजगार उपलब्ध करा सके हैं। उन्होंने कहा कि पीएम को सच और झूठ के बीच अंतर मालूम नहीं है। भारत के सामने आज भी बेरोजगारी की समस्या मुंह बाए खड़ी हुई है। राहुल गांधी ने इस मामले में भी भारत को चीन के सामने ला कर खड़ा करते हुए कहा कि आज के समय में हमारा मुकाबला चीन से है। उन्होंने बताया कि चीनी सरकार हर साल 50 हजार युवाओं को रोजगार देती है।

30 दिन, चंद कपड़े और चाहत मोदी से मांग भरवाने की

राहुल गांधी ने बताया कि कांग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश ने सत्ता में आने के बाद से अब तक चार सालों में 70 हजार युवाओं को रोजगार दिया है। वहीं इसकी अपेक्षा भाजपा शासित गुजरात में महज 10 हजार युवा ही अब तक रोजगार पा सके हैं। इसके बाद उन्होंने शिक्षा के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि वीरभद्र सरकार ने अपने कार्यकाल में 15 सौ नए स्‍कूल खोले हैं और चार मेडीकल कॉलेज भी खोले गए हैं। वहीं इस मामले में गुजरात का हाल बेहद खराब है। गुजरात में एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं है और गुजरात में भाजपा के राज में 13 हजार स्‍कूल भी बंद पड़े हैं।

मोदी ने किया द्वारका पुल का शिलान्यास, GST पर भी दिया बड़ा बयान

बेरोजगारी के साथ-साथ राहुल गांधी देश में किसानों की बदहाली को लेकर भी पीएम मोदी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि आज देश में भाजपा शासित राज्यों में किसान रोज आत्‍महत्‍या कर रहे हैं लेकिन उनकी सुनने वाला कोई भी नहीं है।

राहुल यहीं नहीं रुके, इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी के अब तक के सबसे बड़े फैसले को लेकर भी उनकी जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि नोटबंदी जैसा बड़ा फैसला बिना रिजर्व बैंक को बताए ही ले लिया गया। उनके इस फैसले से जीडीपी में भी दो फीसद का नुकसान हुआ है। यही नहीं गुजरात में 30 लाख बेरोजगार युवा केवल मोदी की ही देन हैं।

LIVE TV