प्रधानमंत्री के नौ साल पर कांग्रेस ने केंद्र पर साधा निशाना, लगाए बड़े आरोप

कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री के नौ साल होने पर भाजपा शासित केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस ने कहा की नौ साल देश के लिए विफलता और दुख से भरे हुए थे। कांग्रेस ने आरोप लगाया गया कि सरकार ने अपने वादों को पूरा नहीं किया।

कांग्रेस पार्टी के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से धड़ाधड़ ट्वीट्स किये गए जिसमे कहा गया की आज मोदी सरकार के 9 साल पूरे हो गए। ये हैं ‘असफलता के 9 साल’। देश में 9 साल बदहाली के हैं। इन 9 सालों में लोगों को महंगाई, बेरोजगारी और तानाशाही फैसलों का दंश झेलना पड़ा । मोदी सरकार, जो जुमलों के दम पर सत्ता में आई, उसने एक भी वादा पूरा नहीं किया। बस तारीख पर तारीख देती रही। जैसा- 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा। 2022 तक सभी को घर देने का वादा। काला धन लाकर 15 लाख देने का वादा । हर साल 2 करोड़ नौकरियों का वादा।

अग्निवीर ने देश के युवा को कुचला

कांग्रेस ने सरकार हमला करते हुए कहा की केंद्र की अग्निवीर योजना ने इस देश के युवाओं के सपनों को कुचल दिया है। कांग्रेस ने मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर विपक्षी नेताओं पर संघीय एजेंसियों को खुला रखने का आरोप लगाया । “आवाज उठाने वाले को दबाओ, कुचलो, जेल में डालो, बुलडोजर चलाओ। ईडी, सीबीआई का डर दिखाओ। अगर सरकार नहीं है तो पैसे के बल पर सत्ता खरीदो और लोकतंत्र की हत्या करो।” उन्होंने कहा, “ये ‘9 साल की विफलता’ हैं। अब लोग इनसे थक चुके हैं। कर्नाटक चुनाव इसका सबूत है, जहां जनता ने सीधे तौर पर पीएम मोदी और उनकी भ्रष्ट सरकार को खारिज कर दिया है। असंतोष की यह लहर शुरू हो गई है।

LIVE TV