कपिल सिब्बल ने की पीएम मोदी की तारीफ, बोले- हिंदू हो या अफगानी सभी की सुरक्षा जरूरी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि दुनिया में कहीं भी भारतीय नागरिकों को अगर समस्या हुई है तो भारत ने आगे बढ़कर उनकी मदद की है।

At private dinner hosted by Kapil Sibal, Opposition leaders call for unity  - The Hindu

पीएम मोदी के इस बयान पर कपिल सिब्बल ने कहा है कि यह हमारा संवैधानिक दायित्व है कि जो भी व्यक्ति सताया जा रहा हो हम उसकी सुरक्षा करें, वह चाहे हिंदू हो या अफगानी हो या कोई और। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री मोदी की इस बात का स्वागत करता हूं। लेकिन इसी के साथ ही, एक निश्चित धर्म के लोगों पर प्रतिबंध नहीं होना चाहिए।’

बता दें कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अगर दुनिया में कहीं भी भारतीय नागरिक समस्या में हैं, भारत उनकी मदद करने के लिए अपने पूरे सामर्थ्य के साथ आगे आया है। चाहे यह कोरोना काल हो या अफगानिस्तान का संकट हो, दुनिया लगातार इसका अनुभव करती रही है। अफगानिस्तान से हमारे सैकड़ों मित्र भारत लाए गए हैं।

LIVE TV