कांग्रेस नेता ने हाईकोर्ट के आदेशों पर लगाया भेद-भाव का आरोप

रिपोर्ट—पुलकित शुक्ला
उत्तराखंड। कांग्रेस नेता ने हाईकोर्ट के आदेशों पर लगाया भेद-भाव का आरोप- उच्च न्यायालय के उत्तराखंड प्रदेश से अवैध अतिक्रमण हटाने के आदेशों के बाद हरिद्वार में भी प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण पर लागतार कार्रवाई की जा रहा है। वही अतिक्रमण हटाओ अभियान पर हरिद्वार में कांग्रेस नेता प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे है कांग्रेसियों का आरोप है कि हरिद्वार प्रशासन हाईकोर्ट के आदेशों की आड़ में मनमर्जी व भेद भाव के तरीके से कार्यवाही कर लोगो का उत्पीड़न कर रहा है वहीं प्रशासन पर लग रहे आरोपों को अधिकारियो ने सिरे से नकारा है

कांग्रेस नेता ने हाईकोर्ट के आदेशों पर लगाया भेद—भाव का आरोपकांग्रेस नेता ने हाईकोर्ट के आदेशों पर लगाया भेद—भाव का आरोप

पूर्व विधायक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमरीश कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन भेद भाव से अतिक्रमण हटा रहा है। स्थानीय लोगों का प्रशासन द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है। प्रेस वार्ता कर कहा कि कांग्रेस पार्टी स्थानीय प्रशासन के इस रवैया का विरोध करती है।

बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ में मोदी के निशाने पर रही विपक्षी पार्टी कांग्रेस

वहीं उन्होंने कल कांग्रेसियों द्वारा व्यापारियों के साथ एक बैठक और विरोध मार्च निकाला जाएगा जिसमें आगे की रणनीति का निर्णय लिया जाएगा। साथ अमरीश कुमार का साथ तो उसे कहना है माननीय सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय ने और भी कई जनहित के आदेश दिए हैं केवल एक आदेश का पालन ना होकर सभी आदेशों का पालन होना चाहिए।

यह भी पढ़े: Top Story शहीद की पत्नी ने लेफ्टिनेंट बनकर रोशन किया राज्य का नाम

वहीं कांग्रेस द्वारा स्थानीय प्रशासन पर लगाए गए आरोपों पर एडीएम ललित नारायण मिश्रा ने सिरे से नकार दिया। उनका कहना है कि जो लोग प्रशासन पर बेबुनियाद आरोप लगाते हैं, उन्हें चुनौती है कि अपने आरोपों को सिद्ध करके दिखाएं। पशासनिक अधिकारियो का कहना है की अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही मानकों के अनुरूप ही की जा रही है, किसी के साथ कोई भी भेदभाव नहीं किया जा रहा है।

LIVE TV