गहराया संकट, कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं इस पार्टी के 50 फीसदी विधायक

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का परिवार अपने राजनीतिक अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर उसके नेतृत्व वाली प्रदेश की एकमात्र रीजनल पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का भविष्य भी खतरे में दिखाई दे रहा है। पार्टी के मौजूदा 4 विधायकों में से 2 विधायकों ने कांग्रेस पार्टी में वापसी की इच्छा जाहिर की है। कांग्रेस की ओर से विधायकों के इस कदम का स्वागत किया गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मरवाही के पूर्व विधायक अजीत जोगी की मौत और उनके परिवार के सदस्यों का जाति के आधार पर उपचुनाव से दूरी के बाद जेसीसी विधायकों का कहना है कि पार्टी का भविष्य अब खतरे में है। पार्टी के दो विधायकों की ओर से कांग्रेस में वापसी की कवायद भी शुरु कर दी गयी है। विधायकों का कहना है कि अजीत जोगी भी जीवित रहते हुए पार्टी का कांग्रेस में विलय चाहते थे हालांकि 29 मई 2020 को उनकी मृत्यु हो गयी। जिसके बाद यह संभव नहीं पाया।

आपको बता दें कि अजीत जोगी की मृत्यु के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा में उनकी पत्नी डॉ रेणु जोगी, धर्मजीत सिंह, देवव्रत सिंह और प्रमोद शर्मा चार विधायक है। इनमें से देवव्रत सिंह और प्रमोद शर्मा का मानना है कि अजीत जोगी की मौत के बाद जेसीसी का वजूद खतरे में पड़ गया है।

LIVE TV