कांग्रेस: पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को ठहराया निराशाजनक

कांग्रेसदेहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे को कांग्रेस ने निराशाजनक ठहराया है। कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री ने अब तक देश से किए कोई भी वादे पूरे नहीं किए हैं। मोदी जी को चाहिए कि वो धरातल पर काम भी करें, जुमलेबाजी से अब देश चलने वाला नहीं है।

BJP महिला नेता ने लिया 50 हजार रिश्वत, सीएम के निर्देश पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

केदारनाथ दर्शन के लिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे को कांग्रेस ने निराशाजनक ठहराते हुए कहा, कि इस देश के लिए प्रधानमंत्री ने जो भी वादों को पूरा करने का बेड़ा उठाया था, अब तक कोई भी वादे पूरा होता नजर नहीं आया है। मोदी जी चाहिए, कि धरती पर रहकर काम करें और देश के उत्थार के भारे में सोचे न कि सिर्फ जुमलेबाजी करें, क्योंकि देश का जुमलेबाजी से कुछ नहीं होने वाला है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा, मोदी जी ने कहा कि वर्ष 2013 की आपदा के बाद तत्कालीन कांग्रेस की केंद्र सरकार ने केदारपुरी के निर्माण के लिए विशेष पैकेज देने का फैसला लिया था। मगर कोई भी कार्रवाई न तो आगे बड़ी न ही धन राशि को जारी हुआ। इसलिए मोदी जी को चाहिए कि उस धन को जारी करें। वर्ष 2013 में केंद्र सरकार के स्तर से केदारनाथ के निर्माण का काम गुजरात सरकार को देने में टांग अड़ाने के आरोप पर भी प्रीतम गरम हुए। पोल खोलते हुए कहा, यह तो वर्तमान में मोदी जी के साथ बगलगीर बने पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ही अच्छी तरह से बता सकते हैं।

राज्य में छह महीने में विकास के दावों पर भी प्रीतम ने धीरे से चुटकी ली। खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि, चूंकि प्रधानमंत्री जी हवाई जहाज में बैठकर उड़ते हुए यहां हाजिर हुए थे, इसीलिए इस तरह की हवाई बात कर गए। भाजपा की सरकार आने के बाद से प्रदेश में आम आदमी काफी संकट में है। कांग्रेस सरकार में सरकारी राशन दुकानों में गेंहू-चावल आदि सभी चीजे सस्ती हुआ करती थी अब इस सरकार में मिलने वाले गेहूं-चावल के दाम दोगुने बढ़ा दिए गए हैं। रोडवेज का किराया भी आसमान छू रहा है।

रेत-बजरी-भूमि खरीद एग्रीमेंट महंगा हो चुका है। सरकार के मंत्री-विधायक-कार्यकर्ता यह सभी खुद कानून को खिलवाड़ बना रखा है और कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। देवभूमि में मोबाइल से शराब बिकवाई जा रही है। क्या यह है विकास? पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मुख्य प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार ने भी प्रधानमंत्री की यात्रा पर सवाल उठाए।

अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों ने किया 7 घंटे का स्पेस वॉ

LIVE TV