संसद के सेंट्रल हॉल में मनाया जाएगा संविधान दिवस कार्यक्रम, कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल करेंगे बॉयकॉट

संविधान दिवस हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता है। लेकिन उत्तर प्रदेश के आग़ामी चुनाव की वजह से इस बार के संविधान दिवस में थोड़ा राजनीतिक रंग भी देखने को मिल रहा है। शुक्रवार (26 नवंबर) को संसद के सेंट्रल हॉल में संविधान दिवस का कार्यक्रम होगा, जिसको ले कर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने इस कार्यक्रम को बॉयकॉट करने का ऐलान किया है।

कांग्रेस के मुताबिक, ‘भाजपा संविधान का पालन नहीं कर रही है, इस कारण कांग्रेस ने इस कार्यक्रम बॉयकॉट करने का फ़ैसला किया है।’ कांग्रेस के लोगों ने कहा कि, “वे (भाजपा) पूरे साल संविधान का अपमान करते हैं और एक दिन संविधान दिवस के रूप में उत्‍सव मनाते हैं। कांग्रेस संविधान दिवस कार्यक्रम में शामिल नहीं होगी, वहीं विपक्ष से जुड़ी तमाम पार्टियां भी इस कार्यक्रम में हिस्‍सा नहीं लेंगी। इनमें तृणमूल कांग्रेस (TMC) , राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD), DMK, CPI(M), CPI शामिल हैं”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘26 नवंबर को संविधान दिवस है। ये दिन उन लोगों को याद करने के लिए है, जिनके असाधारण प्रयासों के बदौलत हमारे संविधान का निर्माण हुआ। मैं दो कार्यक्रमों में हिस्‍सा लूँगा, पहला कार्यक्रम सेंट्रल हॉल में 11:00 बजे होगा। वहीं दूसरा कार्यक्रम शाम 5:30 बजे विज्ञान भवन में होगा.’

पूर्व मंत्री और भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने भी संविधान दिवस को लेकर ट्वीट करते हुए, “हिंदुस्तान ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के भावना के साथ संविधान दिवस मनाएगा। आप 26 नवंबर की अर्द्धरात्रि से इस पर https://t.co/B57yrBhMMC जा कर अपनी भाषा में ऑनलाइन संविधान पढ़ सकते हैं।”

यह भी पढ़ें – निक़ाहनामा से लेकर क़ब्रिस्तान तक, Sameer Wankhede पर Nawab Malik के नए आरोप

LIVE TV