DU और सेंट स्टीफेंस के बीच बनीं टकराव की स्थिति, वेटेज को लेकर विवाद जारी
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने इस बार देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातक व परास्नातक में दाखिला देने के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। यह प्रवेश परीक्षा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी के नाम से आयोजित कराई जा रही है।
वहीं सेंट स्टीफेंस कॉलेज ने कहा है कि वह प्रवेश के लिए इंटरव्यू में 15 प्रतिशत वेटेज देने के लिए अड़ा है। उक्त कॉलेज का मांग है कि कुल सीटों पर प्रवेश के लिए सीयूईटी 85 फिसदी वेटेज देगा और कॉलेज अपनी ओर से प्रवेशार्थियों का साक्षातकार लेकर 15 फीसदी देगा।
बता दें कि सेंट स्टीफेंस कॉलेज का यह फैसला दिल्ली यूनिवर्सिटी के उस आदेश के बाद आया है, जिसमें कॉलेज को अनारक्षित सीटों पर सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश करने के लिए कहा गया है।
स्नातक प्रासपेक्टस 2022-23 के अनुसार सेंट स्टीफंस कॉलेज सीयूईटी को पात्रता मानदंड के रुप में अपनाएगा, जिसमें सीयूईटी के लिए 85 फीसदी वेटेज होगा। हालांकि कॉलेज के प्रिंसिपल से इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
बता दें कि सीयूईटी को लेकर दिल्ली यूनिवर्सिटी और सेंट स्टीफंस कॉलेज के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है। कॉलेज ने पिछले महीने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किए गए अपने प्रवेश नोटिस में यह कहा था कि व सीयूईटी स्कोर को 85 फीसदी और सभी श्रेणियों में साक्षातकार पर 15 फीसदी वेटेज देगा। हालांकि डीयू ने कहा कि केवल आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जाने चाहिए।
सेंट स्टीफंस कॉलेज ने कहा कि वह अल्पसंख्यक संस्थान के रुप में गारंटीकृत अपनी नीति के अनुसार प्रवेश के साथ आगे बढ़ने का अधिकार सुरक्षित रखता है दिल्ली विश्वविद्यालय ने मामले में कानूनी राय मांगी है।