सपा में जुझारू चेहरों को मिलेगा कमान, संगठन में व्यापक स्तर पर होगा फेरबदल

“का बरसा, जब कृषि सुखाना” सपा के नीतियों के लिए कहावत बिलकुल फिट है। ऐसा इस लिए है, क्यों कि उत्तर प्रदेश विधानसभा और विधान परिषद चुनाव 2022 में मुंह की खाने के बाद सपा अब पार्टी संगठन में व्यापक स्तर में फेरबदल करने वाली है।

प्रदेश से लेकर जिला स्तर पर संगठन नें नए और संघर्षशील चेहरों को तवज्जो दी जाएगी। पार्टी ऐसे लोगों को जिले की कमान सौपेगी, जिनकी छवि साफ होने के साथ ही जुझारू होगी। इस मुद्दे पर शीर्ष नेतृत्व एक-एक जिले की स्थिति पर मंथन कर रहा है।

आपको बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पहले ही ऐलान करते हुए कहा था कि ईद के बाद पार्टी के हार को लेकर समीक्षा करेंगे। इस विषय पर पार्टी सूत्रों ने बाताया कि पहले फ्रंटल संगठनों की कमेटियों को भंग कर नए सिरे से गठन होगा। इसके बाद मुख्य कमेटी में भी बदलाव होंगे।

शीर्ष नेतृत्व ने पार्टी में संघर्षशील रहने वाले युवाओं को आगे बढ़ाया जाएगा। पार्टी का मानना है कि जब ऐसे युवाओं को पार्टी का सानिध्य मिलेगा तब वो आमजनमानस के मुद्दों को बड़े मुखरता और धमाकेदार तरीके से उठा सकेंगे।

गौरतलब है कि सपा को जो काम चुनाव से पहले करना था वो अब करने के लिए आतुर है। बहरहाल सपा मैदान में दे आई लेकिन दुरूस्त आई। अब देखना होगा कि ईद के बाद अखिलेश यादव के कथनी करनी में तब्दील होती है या फिर मात्र औपचारिकताओं तक ही सिमित रह जाते हैं।

LIVE TV