
मुंबई। मई के खत्म होने से लेकर जून महीने की शुरुआत कलर्स के व्यूअर्स के लिए काफी एंटरटेनिंग होने वाली है। कलर्स 5 नए शो के साथ अपने व्यूअर्स का दिल बहलाने के लिए पूरी तरह तैयार है। बीते कुछ समस में नागिन 3 ने भले ही ज्यादा लाइमलाइट रहा लेकिन अब बाकी शो भी सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनने की कतार में लग गए है।
‘मधुबाला’ बनकर फेम पा चुकीं दृष्टि धामी का कलर्स पर फिर से कमबैक होने जा रहा है। दृष्टि ही नहीं ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ के ऑफ एयर होने के बाद शक्ति अरोड़ा की भी कलर्स पर वापसी हो रही है। दोनों कलर्स के अपकमिंग शो ‘सिलसिला : बदलते रिश्तों का’ में नजर आएंगे। इन दोनों के अलावा इसमें अदिति शर्मा भी लीड रोल में हैं। अदिति पहले एंड टीवी के शो ‘गंगा’ में गंगा सागर चर्तुवेदी का किरदार निभा चुकी हैं।
जबसे इनके शो के आने की खबरें सामने आई हैं तबसे इन तीनों के फैंस काफी एक्साइटेड हैं। हर किसी को शो के ऑफिशियल पोस्टर और प्रोमो का इंतजार था। सबको बेचैन करने के बाद अब जाकर इसका पहला प्रामो रिलीज हुआ है।
शो के पहले प्रोमों के मुताबिक दर्शकों को इसमें लव ट्राएंगल वाली स्टोरी देखने को मिलेगी। इसमें अदिति और शक्ति पति-पत्नी हैं और दृष्टि अदिति की दोस्त के किरदार में हैं जिन्हें शक्ति से प्यार हो जाता है।
इसके अलावा कलर्स पर आने वाले तकरीबन सभी नए शो के प्रोमो रिलीज कर दिए गए हैं। साथ ही उनके टाइम स्लॉट से भी पर्दा उठ गया है। ‘सिलसिला : बदलते रिश्तों का’ सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे टेलिकास्ट होगा इस समय के मुताबिक यह शो ‘दिल से दिल तक’ को रिप्लेस करने वाला है। 4 जून से शो टेलिकास्ट होगा।
वहीं कलर्स के एक और नए शो ‘रूप’ के टाइम स्लॉट ने दर्शकों को कन्फ्यूज कर दिया है। असल में इस शो के प्रोमो में इसका टाइम स्लॉट सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे का दिया गया है। इस मुताबिक अगर शो 9 बजे टेलिकास्ट होता है तो इसकी वजह से ‘बेपनाह’ को शिफ्ट किया जाएगा। जबकि बेपनाह शुरुआत से ही दर्शकों को पसंद आ रहा है ऐसे में उसे शिफ्ट करना कितना सही होगा ये वक्त के साथ पता चलेगा। अबतक रूप के 2 प्रोमो रिलीज हो चुके हैं। यह 28 मई से टेलिकास्ट होगा।
यह भी पढ़ें: म्यूाजिक डायरेक्टर का स्पेशल ट्रिब्यूेट, सेलिब्रिटी नहीं इनके लिए लॉन्च किया गाना
इन दोनों मेनस्ट्रीम शो के अलावा वीकेंड पर भी नए शो आएंगे। 2 जून से रात 8 बजे ‘नागिन 3’ और 9 बजे डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ आएगा। इन दोनों शो के प्रोमो इनके टाइम स्लॉट के साथ आ चुके हैं। लेकिन देव 2 के प्रोमो में इसके आने के समय का खुलासा नहीं हुआ है।
https://twitter.com/rajcheerfull/status/998945043275698177
Do you have answers to the eight year old’s innocent questions? Watch #Roop, coming soon on Aapka Colors pic.twitter.com/bpmD3H4Ik0
— Aapka Colors USA (@AapkaColorsUSA) May 21, 2018
Mard ko dard nahi hota? Yaa who dikhate nahi hain? Watch the adorable #Roop break gender stereotypes from 28th May, Mon-Fri 9PM! pic.twitter.com/sL0GGZtC4p
— ColorsTV (@ColorsTV) May 22, 2018
https://twitter.com/rajcheerfull/status/998948836713291776
Watch our -Veeres Kalindi, Avni, Sakshi & Meera frm @vdwthefilm in d 1st episode of our super hit & anticipated Naagin 3 at 8 PM on 2 June @ColorsTV @ektaravikapoor @chloejferns @KARISHMAK_TANNA @SurbhiJtweets @anitahasnandani @ShikhaTalsania @ReallySwara @sonamakapoor pic.twitter.com/SXjQMJZwSQ
— Balaji Telefilms (@BTL_Balaji) May 22, 2018
“Meri hi raftaar dheeri hai ya yeh duniya tej bhaag rahi hai…” 😃 I took some time but something as big as this needed time & patience. Here’s the latest that i have to offer ! Cheers to my partners & the entire team🍻
Coming soon #Dev2 #Colors #IMRC pic.twitter.com/uW1Bmx7JUC— rajesh chadha (@imrc_rajesh) May 3, 2018