सर्दी बढ़ते ही गोरखपुर में बढ़े कोल्ड डायरिया के केस, 1400 के पार पहुंची मरीजों की संख्या

गोरखपुर में बढ़ती ठंड के बीच कोल्ड डायरिया का खतरा भी बढ़ गया है। सर्दियों का मौसम और शादियों के सीजन में गलत खानपान से बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक कोल्ड डायरिया का शिकार हो रहे हैं। जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, संक्रमण अस्पताल से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में कोल्ड डायरिया से ग्रसित मरीजों की संख्या इन दिनों काफी बढ़ गइ है।

शहर के जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और संक्रमण अस्पताल में कोल्ड डायरिया से पीड़ित मरीज अधिक संख्या में पहुंच रहे हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों की मानें तो कोल्ड डायरियाा को हल्के में लेने की जरूरत नहीं है नहीं तो यह गंभीर रूप भी ले सकता है। मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि कोल्ड डायरिया के मरीज इस समय ज्यादा आ रहे हैं और इसमें अधिकतर मरीज हालत खराब होने के बाद अस्पताल पहुंचते हैं। लेकिन अक्सर ऐसे केस में पहले लोग झोला छाप डॉक्टर के सहारे या फिर खुद मेडिकल स्टोर से दवा लेकर अपना इलाज करने की कोशिश करते हैं। और जब मामला बिगड़ जाता है तो अस्पताल आते हैं। अभी इसके अलावा गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज, एम्स के अलावा प्राइवेट अस्पतालों में भी मरीज काफी संख्या में देखने को मिल रहे हैं।

LIVE TV