यूपी में पेट्रोल-डीजल से भी ज्यादा महंगा हुआ CNG, सात महीनों में 7 बार बढ़ी कीमत, जानें आज के लेटेस्ट रेट्स

भारतीय तेल सहायक कंपनी ग्रीन गैस लिमिटेड (जीजीएल) ने बढ़ोतरी की गई है,जिसका सीधा असर उत्तर प्रदेश में भी देखा जा सकता है, सीएनजी का दाम एक बार फिर बढ़ा दिया गया हैं, जानकारी के अनुसार जिलों में कई जगहों पर पहली बार सीएनजी के दाम पेट्रोल से भी ज्यादा महंगी हो गई है। कानपुर और आगरा में सीएनजी की कीमत पेट्रोल से महंगी हो गई है कानपुर में प्रति किलो सीएनजी की कीमत 97.25 रुपए और कानपुर में 98 रुपए हो गई है। कानपुर में सीएनजी के दाम में भी 4.75 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की है, हालांकि वैट नहीं बढ़ाए जाने के कारण राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। ताजनगरी आगरा में पहली बार सीएनजी के दाम, पेट्रोल और डीजल से भी ज्यादा महंगे हो गए हैं। अब सीएनजी 97.25 रुपये, पीएनजी 56.20 रुपये प्रति किलोग्राम मिलेगी।

बता दे कि, यूपी में सीएनजी और पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी कर महंगाई का झटका दे दिया। सीएनजी 5 रुपये तो पीएनजी की दरों में 4.75 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है। घरेलू गैस और पेट्रोल डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों की मार झेल आम आदमी को सीएनजी और पीएनजी की दरों ने एक बार फिर बोझ डाल दिया। सीएनजी की कीमतों पर गौर करें तो पिछले 7 महीने में 24 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं, पीएनजी में 19 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है।

LIVE TV