सीएम योगी ने स्टाफ नर्सों को दी बड़ी सौगात, UPPSC से चयनित स्टाफ नर्सों को बांटे नियुक्ति पत्र
सीएम योगी लखनऊ कार्यक्रम में स्टाफ नर्सों को दी बड़ी सौगात, जहां सीएम योगी ने लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 1354 नर्सों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस दौरान सीेएम योगी ने अपने संबोधन में कहा विगत 05 वर्षों के दौरान आदरणीय प्रधानमंत्री श्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश शासन की शासकीय सेवाओं में पारदर्शी व निष्पक्ष चयन प्रक्रिया के माध्यम से हमने 05 लाख से अधिक पदों पर युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किये हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्टाफ नर्स अस्पताल की रीढ़ हैं। स्वास्थ्य सेवा को मॉडल के रूप में प्रस्तुत करें। इसकी विश्वसनीयता बढ़ाएं। प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। अस्पतालों की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। वह रविवार सुबह नर्सों के नियुक्ति पत्र विवरण समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ व अस्पताल से जुड़े अन्य कर्मचारी अपना व्यवहार ठीक करें। अस्पताल आने वाले मरीजों के साथ सद्भाव रखें। उनकी भावनाओं को समझें। यदि मरीज के प्रति स्टाफ का व्यवहार ठीक होगा तो उनकी मनोदशा बेहतर होगी और बीमारी का असर कम होगा।
गुजरात में आज गरजेंगे पीएम मोदी, चार रैलियों को करेंगे संबोधित