सीएम योगी आज बाढ़ग्रस्त इलाकों में ताबड़तोड़ दौरा, गोरखपुर और वाराणसी का करेंगे हवाई सर्वेक्षण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 9 जिलों के बाढ़ग्रस्त इलाकों का लगातार दौरा कर रहे हैं। जहां पहले हवाई सर्वेक्षण करेंगे , मुख्यमंत्री आज सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर और गोरखपुर जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद इन जनपदों के पांच क्षेत्रों में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री बाढ़ पीड़ितों का हौसला भी बढ़ाएंगे। मुख्यमंत्री गुरुवार को बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीर नगर में बाढ़ पीडि़तों से मिल चुके हैं। मुख्यमंत्री शुक्रवार को महराजगंज की एक जबकि गोरखपुर की दो तहसीलों में बाढ़ पीड़ितों से मिलेंगे।

आज गोरखपुर, महराजगंज और वाराणसी का हवाई सर्वे करेंगे
पूर्वांचल के अधिकतर जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। आज CM गोरखपुर, महराजगंज और वाराणसी का दौरा करेंगे। CM हवाई सर्वेक्षण, बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात और राहत सामग्री बांटेंगे। इसके साथ ही जमीन पर उतर कर उनसे मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा देंगे।

बाढ़ पीड़ितों को दो तरह के किट-पैकेट दिए जा रहे है
बाढ़ पीड़ितों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न और अन्य सामग्री का वितरण कराया जा रहा है। दो तरह की किट में दी जा रही राहत सामग्री। किट में 10 किलो चावल, 10 किलो आटा, 2 किलो अरहर दाल, आधा किलो नमक, 250 ग्राम हल्दी, 250 ग्राम मिर्च, 250 ग्राम सब्जी मसाला, एक लीटर रिफाइंड तेल, पांच किलो लाई, दो किलो भूना चना, एक किलो गुड़, 10 पैकेट बिस्कुट, एक पैकेट माचिस, एक पैकेट मोमबत्ती, दो नहाने का साबुन शामिल है।

इसके अलावा 10 किलो आलू, पांच लीटर केरोसिन, पांच लीटर क्षमता के दो जरीकेन, 15 गुणे 10 फीट की एक तारपोलीन शीट भी दी जा रही है। साथ ही पशुओं को प्रतिदिन 5 किलो चारा उपलब्ध कराने का निर्देश पशुपालन विभाग को दिया गया है।

LIVE TV