कनाडा कुमार के फिल्म को देखेंगे सीएम योगी, जानें क्यों है चर्चा में पृथ्वीराज मूवी ?

बॉलीवुड फिल्म अभिनेता कनाडा कुमार यानी अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज 3 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म में अभिनेत्री के तौर पर मानुषी छिल्लर ने काम किया है। दरअसल इस फिल्म को रिलीज होने से पहले सीएम योगी समेत तमाम मंत्रियों के मौजूदगी में लखनऊ के लोकभवन में स्पेशल स्क्रीनिंग होगी।

बता दें कि 10:45 के करीब मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों के साथ पृथ्वीराज फिल्म को देखेंगे। जबकि इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री ने अपने कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ इस फिल्म को देखा है।

अमित शाह ने फिल्म को देखने के बाद अक्षय कुमार व मानुषि छल्लर की एक्टिंग को खूब सराहा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी सरकार पृथ्वीराज को सिनेमा घरों फिल्म को टैक्स मुक्त कर सकती है।

मालुम हो कि फिल्म की स्क्रीनिंग लोकभवन के ऑडिटोरियम में होगी। इस मौके पर एक्टर अक्षय कुमार, एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर और निर्देशक चंद्र प्रकाश द्विवेदी भी मौजूद रहेंगे।

गौरतलब है कि इस पहले भी बीजेपी मंत्रियों और विधायकों ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के पक्ष में अपने राय रख कर देश में ध्रूवीकरण की राजनीति करने की कोशिश की थी, ठीक उसी तरह इस फिल्म यानी पृथ्वीराज को लेकर भी पोलराइज किया जा रहा है। ऐसा लगता है कि अब बॉलीवुड के फिल्मों को प्रमोट करने का जिम्मा बीजेपी की सरकारें ले रखी हैं।

चिंता का विषय यह है कि बीजेपी शासित सरकारें व केंद्र सरकार ऐसे फिल्मों को प्रमोट कर देश का ध्यान असल मुद्दे से समय दर समय भटकाती रहती हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो, आने वाले समय में देश के चंद लोगों के पास बहुत कुछ होगा और एक भारी भीड़ नंगा-निहंगा बनकर रह जाएगी।

LIVE TV