अयोध्या में जनसभा कर सीएम योगी ने किया निकाय चुनाव प्रचार का आगाज

अयोध्या में जनसभालखनऊ। उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या से अपने चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। सीएम योगी चुनावी रैली से पहले अयोध्या के मशहूर मंदिर हनुमानगढ़ी के दर्शन किया।  इस दौरान यूपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्रनाथ पांडेय भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें:- निकाय चुनाव के लिए सीएम योगी का शंखनाद, 14 दिन में करेंगे 40 जनसभाएं

अयोध्या में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी और बसपा सरकार ने नगरीय इकाइयों में कोई काम नहीं किया था। उन्होंने कहा कि इन सरकारों में सिर्फ अपने लोगों को सफाई का ठेका दिया गया था।

उनका कहना है कि अयोध्या में इन दोनों सरकारों ने सफाई व्यवस्था को बिल्कुल ही खत्म कर दिया था। सीएम योगी ने कहा सूबे की सरकार जन सुविधाएं देने पर काम कर रहे हैं। जल्द ही उत्तरप्रदेश विकास की बुलंदियों को छुएगा। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में बीजेपी पूर्व बहुमत से जीतेगी।

सीएम योगी ने कहा कि जब भी अयोध्या जाने का अवसर मिला तो ख़ुशी से जायेंगे। योगी ने कहा कि अयोध्या के विकास के लिए सबसे पहले हमने ही कदम बढ़ाये। उन्होंने कहा कि देश में राम के नाम के बिना कोई काम नही हो सकता है। यूपी सीएम ने कहा कि अयोध्या में पहले चरण में चुनाव है इसीलिए यहाँ से चुनाव प्रसार की शुरुआत की।

यह भी पढ़ें:-मुंबई में नीलाम हो गई दाऊद की ‘सल्तनत’, जानिए किसने दिखाई दिलेरी

अयोध्या में जनसभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री गोंडा और बहराइच के लिए रवाना होंगे। 15 नवम्बर को मुख्यमंत्री कानपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

आपको बता दें कि यूपी निकाय चुनाव तीन चरणों में संपन्न होगा। पहला चरण 22 नवम्बर को होगा जिसमे 24 जिलों में वोटिंग होगी। दूसरा चरण 26 और आखिरी चरण 29 नवम्बर होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री आदित्यनाथ कुल 40 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

देखें वीडियो:-

LIVE TV