CM योगी आदित्यनाथ ने मेरठ के लाला लाजपत राय मेमोरियल अस्पताल का लिया जायज़ा
मेरठ में सीएम योगी ने चुनाव प्रचार किया। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ के लाला लाजपत राय मेमोरियल अस्पताल का जायज़ा लिया। उन्होंने कहा,”राज्य ने ऑक्सीजन में आत्मनिर्भरता का लक्ष्य प्राप्त किया। राज्य में 551 ऑक्सीजन प्लांट लगाए हैं। मरेठ में 29 में से 28 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हैं।”
देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), उत्तराखंड (Uttrakhand), पंजाब (Punjab), गोवा (Goa) और मणिपुर (Manipur) में फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव (Legislative Assembly Elections) हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं। यहां 7 चरणों में मतदान होगा. आखिरी चरण 7 मार्च को होगा। बाकी राज्यों में सिर्फ एक चरण में विधानसभा चुनाव होना है।
उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा। सात चरण के चुनाव के बाद 10 मार्च को नतीजे आएंगे। सभी राजनीतिक दल उम्मीदवारों के साथ-साथ स्टार प्रचारकों की सूची लगातार जारी कर रहे हैं। चुनाव के लिए। इसी कड़ी में सुभाष ने यह लिस्ट भी जारी की है। लिस्ट के मुताबिक इन तीनों उम्मीदवारों के नाम पर सुभाष एसपी और एसपी गठबंधन में सहमति बन गई है। जिसके बाद इनका नाम जारी किया गया है। गठबंधन जल्द ही अन्य उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा करेगा।