
समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को लखनऊ से आजमगढ़ के लिए रवाना हुए। आजमगढ़ जाने के दौरान एक बड़ी चूक सामने आई। उनकी गाड़ियां पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होकर गुजरी। यहां हैरान करने वाली बात यह है कि अभी तक इसका उद्घाटन ही नहीं हुआ है। वहीं इस बारे में जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को खबर तक नहीं लगी।

पूर्व सीएम अखिलेश यादव रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ के दौरे पर थे। लखनऊ से आजमगढ़ जाते वक्त उनकी गाड़ियों का काफिला पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अमेठी और सुल्तानपुर से होकर गुजरा। आपको बता दें कि सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार लखनऊ से गाजीपुर तक बना पूर्वांचल एक्सप्रेस वे भी है। तैयार हो चुके इस एक्सप्रेस वे का पीएम के कर कमलों द्वारा उद्घाटन होना है। लेकिन उससे पहले ही पूर्व सीएम का काफिला वहां से गुजर गया।
वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब इस संदर्भ में सुलतानपुर डीएम से बात की गई तो उन्होंने इसकी जानकारी न होने की बात कही। वैसे उन्होंने यह जरूर कहा कि एक्सप्रेस वे पर जाया जा सकता है वहां जाने पर कोई पाबंदी नहीं है।