CM केजरीवाल: डेली 3 लाख से ज्यादा लोगों को लगेगा टीका, अगर पब्लिक कर दें वैक्सीन का फॉर्मूला

दिल्ली में फैले कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए टीकाकरण अभियान में रफ़्तार बढ़ाना ही एक उपाए नज़र आता है। इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को डिजिटिल प्रेस ब्रिफ्रिंग कर के बताया कि, दिल्ली सरकार ने रोज़ाना तीन लाख से ज्यादा दिल्लीवासियों को टीका लगवाने का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही उन्होंने वैक्सीन बनाने के फार्मूले को सार्वजनिक करने की बात भी कही। उनका कहना था कि वैक्सीन की कमी से जूझ रही दिल्ली को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिले, जिसके लिए केंद्र सरकार को दूसरी कंपनियों को भी वैक्सीन बनाने का आदेश देना चाहिए।

बता दें कि दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों की रफ़्तार पिछले कुछ दिनों में धीमी पड़ी है। इसपर बायत करते हुए सीएम ने कहा कि जनता के सहयोग से लॉकडाउन सफल रहा है। उन्होंने कहा कि, “कल ही जीटीबी अस्पताल के सामने 500 आईसीयू का अस्पताल शुरू हुआ है। अब दिल्ली में आईसीयू और ऑक्सीजन बेड्स की कमी नहीं है।” दिल्ली में चल रहे टीकाकरण अभियान के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि दिल्ली में रोज़ाना 1.25 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। जिसको बढ़ाकर तीन लाख करने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सिर्फ 2 कंपनियों को ही टीके का उत्पादन करने की इजाज़त मिली हुई है, जिसकी वजह से एक महीने में केवल 6-7 करोड़ वैक्सीन का उत्पादन हो रहा है। अगर इसी गति से चलते रहे तो सबको वक्सीनेट करने में 2 साल बीत जाएंगे। तब तक कई लहरें आ चुकी होंगी। इसीलिए ये ज़रूरी है कि युद्धस्तर पर वैक्सीन का उत्पादन बढ़े। 

LIVE TV