उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान उत्पादक संगठनों के लिए सरकार के तरफ से देश का पहला ऑनलाइन पोर्टल ‘यूपी-एफपीओ-शक्ति़’को लॉच किया है। गोरखपुर के राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र चरगांवा में किसान मेला एवं प्रदर्शनी के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों से लांच किया गया। यह पोर्टल किसानों और किसान उत्पादक संगठनों को सशक्त एवं स्वावलम्बी बनाने के भूमिका में अहम रोल निभाएगा। इस पोर्टल की सुविधाएं एंड्रॉइड मोबाइल एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध रहेगी।

इस पोर्टल को कृषि विभाग एवं बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा चलने वाले परियोजना के अंतर्गत तकनीकी सहायता इकाई के सहयोग से किया गया है। यह पोर्टल किसानों, उत्पादक संगठनों और व्यापारियों को एक नया मंच और स्थान प्रदान करेगा। ताकि खुला और आवश्यकता के अनुरूप मार्केट उपलब्ध हो सके। इससे मण्डी में किसानों की निर्भरता कम होगी बल्कि राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार अच्छा होगा। यह पोर्टल एक एग्रीगेटर के रूप में किसानों को सेवाएं प्रदान करेगा।
संयुक्त कृषि निदेशक हरेंद्र कुमार उपाध्याय का कहना है कि यह पोर्टल प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की किसानों की आय को दोगुना करने और देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रीलियन के लक्ष्य तक पहुंचाने में सफल साबित होगा। उन्हें उम्मीद है कि अन्य राज्यों में भी इस को अपनाया गया तो आने वाले समय में देश के कृषि क्षेत्र में भारी असर देखने को मिल सकता है।
उप कृषि निदेशक संजय सिंह का कहना है की पोर्टल पर प्रत्येक एफपीओ का अपना एक होम पेज रहेगा। उस एफपीओ के संगठन व उत्पादों की जानकारी रहेगी। एफपीओ अपने सदस्य किसानों की समसिया का हल वहां पर डाल सकेंगे।
प्रदेश सरकार तीन सालों में पोर्टल पर 15 लाख पंजीकृत किसानों और 2500 एफपीओ के पंजीकरण को जोड़ने का लक्ष्य बनाया गया है। पोर्टल के दूसरे चरण में एफपीओ के व्यापार से जुड़े अन्य हितधारक भी पोर्टल पर होंगे। यूपी-एफपीओ-शक्ति पोर्टल विभाग के वर्तमान यूपी एग्री पारदर्शी पोर्टल से एफपीओ सदस्यों की मूल जानकारी लेगा।