दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आरोपों का भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी आपका काम करने का तरीका बड़ा अनूठा है अब ये हिन्दुस्तान जान चुका है। पहले हाहाकार मचाया और ऑक्सीजन दिया गया तो आपने हाथ खड़े कर दिए कि हमारे पास तो स्टोरेज कैपेसिटी नहीं है। स्टोरेज कैपेसिटी बनाने का काम किसका है। उन्होंने कहा कि 9 मई को दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन की 74 एमटी वापस कर दी । सरकार ऑक्सीजन को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है।

पात्रा ने केरजीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप सरकार की ऑक्सीजन स्टोरेज नहीं करने की वजह से जयपुर गोल्डन अस्पताल और बत्रा अस्पताल में 20 और 13 मरीजों की जान चली गई । दोनों अस्पताल प्रबंधनों से सरकार से ऑक्सीजन की मांग की, लेकिन सरकार ने ध्यान नहीं दिया। यह किसी अपराध से कम नहीं है।