यह अनोखा फूल रखेगा आपके घर को ऊर्जा से भरपूर, पढ़े पूरी जानकारी

आयुर्वेद में अपराजिता को विष्णुक्रांता, गोकर्णी आदि नामों से जाना जाता है। यह फूल सफेद और नीले रंग के होते हैं। अपराजिता का वृक्ष बहुत गुणकारी माना जाता है। अपराजिता का प्रयोग कई रोगों के उपचार में फायदेमंद होता है। असाध्य। रोगों पर विजय पाने की इसकी क्षमता के चलते ही इसे अपराजिता नाम दिया गया है।

जहर का असर करती है खत्म-
विष वाले स्थान पर अपराजिता की जड़ को घिसकर लगाने से विष दूर हो जाता है।


नकारात्मक उर्जा करती है दूर –
घर या ऑफिस में नाकारात्मक उर्जा का वास होने पर श्वेत अपराजिता की जड़ को कपड़े में बांधकर दरवाजे पर लटका देने से नकारात्मक उर्जा दूर हो जाती है।

पाचन तंत्र रखती स्वस्थ-
अपराजिता में बैक्टीरिया-रोधी गुण पाए जाते हैं जिसके कारण, यह फूल Food Poisoning दूर करने में लाभकारी होता है। इसके अलावा यह पाचन सबंधी अन्य दिक्कतें भी दूर कर देता है। लेकिन इसके उपयोग से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

सिरदर्द करता है दूर-
आजकल सिरदर्द आम बीमारी बन चुकी है, ऐसे में आप हर बार सिरदर्द के लिए Painkiller का उपयोग नहीं कर सकते। इसलिए आप अपराजिता को सिरदर्द के घरेलू उपचार के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े-विश्व का सबसे ताकतवर फल है Dragon Fruit, जानिए इसके फायदे

LIVE TV