स्वच्छता सेवा पखवाड़े के तहत सैकड़ों गायत्री साधकों ने चलाया सफाई अभियान
मोडासा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता सेवा पखवाड़े के तहत गुजरात के मोडसा में गायत्री परिवार के सौ से अधिक साधकों ने रविवार को श्रीराम मत्त मार्ग बस स्टैंड से लेकर आईटीआई-मालपुर रोड तक स्वच्छता अभियान चलाया।
अभियान की शुरुआत नगर के मेयर सुभाष भाई शाह व गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता हरीशभाई कंसारा ने की। पितरों को समर्पित श्राद्धपक्ष के एक दिन पहले झमाझम बारिश के बीच इस अभियान के अंतर्गत सड़क के दोनों ओर की सफाई की गई।
यह भी पढ़ें:- टीडीपी विधायक की हत्या से मचा हड़कंप, शक की सुई इधर घूमी
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत चलाए गए इस अभियान में करीब दो ट्रक कूड़ा कचरा एकत्रित किया गया, जिसे नगर पालिका द्वारा निर्धारित स्थान तक पहुंचाया गया। इस अभियान में बहनों ने जहां झाड़ुओं से कचरा इकट्ठा किया तो वहीं भाइयों ने कचरा उठाया।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत शांतिकुंज से स्वच्छता अभियान चलाने की प्रेरणा अधिष्ठात्री शैलदीदी ने दी। अपने संदेश में शैलदीदी ने कहा, “हमारे आसपास स्वच्छता रहेगी तभी हमारा तन व मन स्वस्थ रहेगा।”
यह भी पढ़ें:- पीएम मोदी के निशाने पर कांग्रेस का नारा, क्या यही होगा जीत का मंत्र?
इस अवसर पर मेयर शुभाष भाई शाह ने कहा कि शताधिक गायत्री परिजनों ने द्वारा चलाया गया सफाई अभियान सराहनीय है।
सफाई अभियान के बाद गायत्री परिजनों ने सफाई जागरूकता रैली निकाली, जिसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, हर धर्म के लोगों ने ‘सफाई रहेगी तो बीमारी रहेगी’ जैसे नारों के साथ नगर के विभिन्न मार्गो में रैली निकाली। रैली में हर वर्ग आयुवर्ग के लोगों ने भागीदारी की।
देखें वीडियो:-