
नई दिल्ली। कोरोना के कहर के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. इसका प्रभाव अब शिक्षा के क्षेत्रों पर भी पड़ने लगा है. जिसके चलते एक के बाद प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित किया जा रहा है. NEET, JEE और ICAI के बाद अब CLAT (combined law addmission test) 2020 की परीक्षाएं स्थगित हो गई हैं.
कोरोना ने पूरे देश में कोहराम मचाया हुआ है. ट्रेन-बसों पर ब्रेक लगाने के बाद होने वाली प्रवेश परीक्षाओं पर भी ब्रेक लगा दिया है. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने क्लैट 2020 की परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया है. अब यह परीक्षा 24 मई को दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.
रामायण को सांप्रदायिक कहने वालों पर ‘राम’ का आया ये जवाब, कहा-ऐसा कहकर वो खुद को…
बता दें कि यह परीक्षा पहले 10 मई को होने वाला था. यह परीक्षा देश के 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होती है. विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर एनएलयू (नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी) में प्रवेश दिया जाता है. छात्रों के लिए एक और खुशखबरी है कि अब क्लैट 2020 के लिए 25 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 12वीं पास या 12वीं की परीक्षा दे रहे स्टूडेंट्स, जो लॉ में करियर बनाना चाहते हैं, वह क्लैट की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. CLAT 2020 के लिए clat.ac.in या consortiumofnlus.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.