सड़क दुर्घटना में सिटी बस का हुआ बुरा हाल, कई लोग घायल

देहरादून। देश के तमाम शहरों में रोड एक्सिडेंट के मामले आए दिन हर रोज हुआ करते हैं। इन दुर्घटनाओं में बहुत से लोग घायल हो जाते हैं तो कुछ अपनी जान गंवा देते हैं। ऐसे ही एक मामला दून से आया है यहां सड़क दुर्घटना में एक सिटी बस चपेट में आ गयी। राजपुर रोड पर एक सिटी बस ब्रेक फेल हो जाने की वजह से डिवाईडर पर लगे पोल से जाऔर इस हादसे में जो घायल हुए हैं उन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है । अच्छी बात यह है कि इसमें कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है।

शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट

दरअसल, राजपुर रोड पर बुधवार सुबह साढ़े सात बजे घंटाघर की तरफ आ रही सिटी बस के ब्रेक फेल हो गए। जिससे बस चालक घबरा गया। ड्राइवर द्वारा बस को रोकने की कोशिश की गई मगर संतुलन बिगड़ जाने के कारण बस को डिवाईडर पर लगे पोल से टकराई मगर बस की स्पीड तेज होने के वजह से रूक नही पाई बल्कि बांयी साईड से एक पेड़ से जा टकराई और पलट गई। हादसे की जानकारी मिलते ही सीपीयू मौके पर पहुंच कर घायलों को जल्द ही 108 एंबुलेंस सेवा की सहायता से नजदीकी अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। अच्छी बात यह रही है इस हादसे में किसी को किसी तहर का बड़ी नुकसान नही पहुंचा।

सीपीयू हॉक थ्री में मौजूद दरोगा अमित कुमार ने बताया कि राजपुर से सिटी बस (यूए 09 5052) बुधवार सुबह करीब सात बजे क्लेमनटाउन के लिए निकली थी। ब्लाइंड स्कूल तक बस में कई स्कूलों के छात्र और अन्य लोग उ, बस में सवार हुए।  जैसे ही सिटी बस के ब्लाइंड स्कूल से आगे निकली तो चालक ने ब्रेक के लिए पैंडल दबाया तो ब्रेक नहीं ली। यह स्थिति देख सिटी बस चालक घबरा गया। उसने बस में सवार सवारियों को अलर्ट करने के साथ ही बस को सड़क डिवाईडर पर लगे पोल से टकरा दिया। टक्कर से पोल टूटा तो बस बांईं ओर मुड़ी और सड़क किनारे पेड़ से टकराने के बाद पलट गई।

बस पलटते ही उसमें सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को बस से निकालने के साथ ही पुलिस और 108 को सूचना दी। सूचना पर सीपीयू हॉक थ्री पर तैनात दरोगा अमित कुमार अपने सहयोगी खलील जावेद के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को बस से निकाला। बस सड़क पर पलटने से एक ओर का यातायात रुक गया। पुलिस ने तत्काल क्रेन मंगवाकर सिटी बस को किनारे कराकर यातायात चालू कराया। हादसे के वक्त बस में 20 से अधिक लोग सवार थे। हालांकि किसी को भी गंभीर चोट नहीं लगी।

अब टीवी पर डेब्यू करेंगी सलमान की ‘गर्लफ्रेंड’

LIVE TV