
मुंबई| तनुश्री दत्ता द्वारा अभिनेता नाना पाटेकर पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सीआईएनटीएए) ने किसी भी शख्स के सम्मान को ठेस पहुंचाने के कृत्य की निंदा की है।
एसोसिएशन की तरफ से मंगलवार को जारी बयान के अनुसार, “सीआईएनटीएए ने किसी भी शख्स के सम्मान को ठेस पहुंचाने के कृत्य की दृढ़तापूर्वक निंदा की और कहा कि किसी भी रूप में यौन उत्पीड़न अस्वीकार्य है।”
ये भी पढ़ें:-महानायक ने कहा, इतने बड़े परिवार को कृष्णा राज कपूर ने रखा एकजुट
बयान के अनुसार, “वर्ष 2008 में सीआईएनटीएए की कार्यकारी समिति के समक्ष दायर की गई तनुश्री दत्ता की शिकायत के बारे में पता चला। हमें लगता है कि सीआईएनटीएए की संयुक्त विवाद निपटान समिति और जॉइंट फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल (जिसे पहले एसोसिएशन ऑफ मोशन पिक्चर्स एंड टीवी प्रोग्राम प्रोड्यूसर्स कहा जाता था) का जुलाई 2008 का फैसला उचित नहीं था, क्योंकि यौन उत्पीड़न की शिकायत पर भी ठीक से ध्यान नहीं दिया गया था।”
नाना के खिलाफ तनुश्री ने 2008 में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। उस दौरान तनुश्री ‘हॉर्न ओके प्लीज’ की शूटिंग कर रही थीं और हाल ही में उन्होंने फिर से नाना पर आरोप लगाए हैं।
वहीं ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के डायरेक्टर राकेश सारंग ने तनुश्री के आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि तनुश्री झूठ बोल रही हैं.
फिल्म डायरेक्टर राकेश ने कहा, ‘गाने में पहले से मेल वॉइस थी. नाना का उस दिन शूट था. मेल वॉइस है तो सॉन्ग में डांसर के साथ कोई जूनियर आर्टिस्ट नहीं होगा, लीड ही होगा. ये कोई सोची समझी साजिश थोड़ी ही थी.’