बेदाग चेहरा और गुलाबी निखार चाहिए तो अपनाएं ये नुसखा

बेदाग चेहरा, गुलाबी निखार और खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए लोग क्या नहीं करते। केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल आज-कल बहुत ही आम बात हो गई है। लेकिन केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के साइड इफेक्ट्स भी होते हैं, जो कुछ दिनों बाद नज़र आते हैं। आज हम आपको बताएंगे की किचन की कुछ चीज़ों का इस्तेमाल कर के आप कैसे पा सकते हैं ग्लोइंग स्किन, बेदाग चेहरा और गुलाबी निखार।

Cinnamon & Star Anise

दालचीनी (Cinnamon) और चक्रफूल (Star Anise) सेहत के लिए फायदेमंद होने के साथ-साथ त्वचा (Skin) के लिए भी काफ़ी फायदेमंद होते हैं। इसका इस्तेमाल पिंपल (Pimple), ड्राई स्किन (Dry Skin), झाईयां (Dark Circles), झुर्रियां (Wrinkles) जैसी समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है।

आपको चाहिए-

चक्रफूल (Star Anise)- 3

दालचीनी (Cinnamon)- 1 इन्च

पानी (Water)- 500 ml

विधि

500 ml पानी में दालचीनी (Cinnamon) और चक्रफूल (Star Anise) डाल कर धीमी आँच पर उबालें

उबले हुए दालचीनी (Cinnamon) और चक्रफूल (Star Anise) को उसी पानी में रात भर छोड दें

इसे एक अलग साफ़ बोतल में भर कर रख लें और रोज़ रात में लगा कर सोएं

फ़ायदे-

दालचीनी (Cinnamon) में मौजूद एंटीबैक्टीरियल (Anti Bacterial), एंटीवायरल (Anti Viral) और एंटीइंफ्लामेट्री (Anti Inflammatory) गुण चेहरे के डेड सेल्स (Dead Cells) को हटा कर चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाने में दद करता है।

चक्रफूल (Star Anise) में मौजूद एंटीफंगल (Anti Fungal) और एंटीबैक्टीरियल (Anti Bacterial) गुण रोम छिद्रों (Skin Pores) को टाइट कर उनमें मौजूद गंदगी को बाहर निकालता है और एक नैचुरल स्किन टोनर (Natural Skin Toner) का काम करता है।

यह भी पढ़ें- किचन की इस एक चीज़ से चेहरे की सारी समस्याओं को दूर भगाए

LIVE TV