Chris Davidson Death: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को मारा घूंसा, मौके पर ही चली गई जान
ऑस्ट्रेलिया से बेहद ही दुःखद खबर सामने आई है। पूर्व सर्फिंग स्टार क्रिस डेविडसन ( Chris Davidson) की एक झड़प में मौत हो गई है। क्रिस डेविडसन को एक शख्स ने तेजी से घूंसा मार दिया और इसके बाद उनकी मृत्यु हो गई।
45 वर्षीय क्रिस डेविडसन न्यू साउथ वेल्स के कैंप्सी में एक पब के बाहर खड़े थे। इसी पब के पास ही उनकी किसी से झड़प हो गई। इस झड़प के दौरान उन्हें एक शख्स ने मुक्का मारा और वो सड़क की पटरी पर जा गिरे। क्रिस डेविडसन Chris Davidson का सिर पटरी पर लगा और उनकी मौत हो गई।
क्रिस डेविडसन का मौके पर इलाज किया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। आरोपी शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने जानकारी दी कि 42 साल के आरोपी को साउथ वेस्ट रॉक्स में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। क्रिस डेविडसन सर्फिंग की दुनिया के एक बड़े नाम थे। वर्ष 2010, 2011 में वो वर्ल्ड प्रोफेशनल सर्फिंग टूर पर गए थे। डेविडसन की मौत के बाद सर्फिंग के दिग्गज स्तब्ध हैं।
स्पोर्ट्स कोटे से यूपी पुलिस कांस्टेबल के इन पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन