
दिलीप कुमार
चीन से विमान दुर्घटना होने की खबर सामने आई है। इस दुर्घटना के दौरान 133 यात्री विमान में मौजूद थे। आपको बता दें कि चीनी की सरकारी मीडिया संस्थान CCTV (China Central Television) ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि 133 लोगों को ले जा रहा चाइना ईस्टर्न पैसेंजर जेट दक्षिण-पश्चिम चीन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और विमान में आग लग गई।

CCTV ने प्रांतीय आपातकालीन प्रबंधन ब्यूरो का हवाला देते हुए कहा कि बोइंग 737 विमान गुआंग्शी क्षेत्र के वूझोउ शहर के पास ग्रामीण इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और पहाड़ों आग के जद में है।
CCTV ने जेट दुर्घटना पर जानकारी देते हुए कहा की घटनास्थल के लिए राहत-बचाव दल को रवाना कर दिया गया है। चीनी मीडिया के हवाले से जानकारी दी कि, “चीन ईस्टर्न एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान 133 लोगों को लेकर टेंग काउंटी, वुझोउ, गुआंग्शी में दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण पहाड़ में आग लग गई।
चीनी मीडिया के मुताबिक MU 5735 प्लेन ने दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत में मौजूद Kunming शहर के Changshui एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। इसे 3 बजे तक Guangdong प्रांत के Guangzhou पहुंचना था, लेकिन उससे पहले ही हादसा हो गया। जहां पर हादसा हुआ उस इलाके में बुरी तरह आग लग गई।
ऐसे में माना जा रहा है कि हादसे में मौतों की संख्या ज्यादा होगी। बता दें कि बोइंग 737 मॉडल के विमान पहले भी कई बार हादसे का शिकार हो चुके हैं।
जो विमान हादसे का शिकार हुआ है वह सिर्फ साढ़े छह साल पुराना था. जून 2015 में एयरलाइंस ने इसे लिया था। MU 5735 में कुल 162 सीटें थीं, जिनमें 12 बिजनेस और 150 इकोनॉमी क्लास वाली थीं।
Aviation Safety Network के मुताबिक, चीन में आखिरी बार ऐसा बड़ा हादसा 2010 में हुआ था। जब Embraer E-190 क्रैश हुआ था। इसमें 96 लोग सवार थे, जिनमें से 44 की मौत हो गई थी।