देसी की आड़ में जमकर बिका बाजारों में चाइनीज सामान

चाइनीज सामानदेहरादून। इस दिवाली पर्व पर चाइनीज सामान के चल रहे विरोध के शोर के बीच देसी माल की आड़ में चीनी आइटम भी बाजार में खूब बिक रहे हैं। अगर बिजली सजावटी समानों की बात करें, तो इसके साथ साथ रंगोली तक के चाइनीज सामान बाजार में खूब बिक रहे हैं। आपको बता दें, कि चाइनीज समानों पर देसी लेबलिंग कर बाजार में बिक रहा हैं। जिसके कारण विक्रेता को देसी या चाइनीज में अंतर कर पाना बहुत ही मुश्किल है।

ईस्ट बंगाल के साथ आई-लीग जीतना लक्ष्य : युसा कत्सूमी

इस दीवाली पर्व पर सजावटी समानों में सबसे ज्यादा चाइनीज लड़ियों ने उधम मचा रखा है। देखा जाए तो देसी लड़ियों में चाइनीज की लड़ियां सबसे अधिक आकर्षक हैं। इस दिवाली पर चमक-धमक और खूबसूरत डिजाइन के साथ देसी माल चीन के माल के मुकाबले टिक नहीं पा रहा है। दरअसल चाइनीज आइटम देसी के मुकाबले बेहद सस्ते हैं। रंगोली से जुड़े सजावटी सामान भी चीनी सामान की तुलना बाजार में मौजूद हैं।

चाइनीज पर देसी लेबलिंग

इस बार खास फर्क यह देखने को मिल रहा है कि चीनी सामान देसी नाम से बाजार में बिक रहे हैं। यहां पर बात खत्म नहीं हुई, साथ ही उनकी पैकिंग भी बदली हुई है। पिछले सालों तक चीनी सामान की पैकिंग में जहां चाइनीज भाषा (मैड्रियन) में भी लिखा होता था, लेकिन इस बार भारत में चीनी सामान के विरोध को देखते हुए यह बड़ा बदलाव नजर आ रहा है। साथ ही सामान के नाम भी ठेट देसी अंदाज में लिखे गए हैं। हालांकि इन सबके बीच एक बात देखने को मिली कि इन देसी आइटमों के खरीदार बड़ी संख्या में बाजार में दिखाई दिए हैं।

इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन के उत्तराखंड चेप्टर के अध्यक्ष राकेश भाटिया के मुताबिक इस बार चाइनीज आइटम बाजार के भारतीय विकल्प भी बाजार में हैं, लेकिन अभी चाइनीज सामान का मुकाबला करने में समय लगेगा। क्योंकि दिवाली में जो सामान बिकता है, उसकी क्वालिटी ज्यादा मायने नहीं रखती वह सिर्फ तात्कालिक जरूरत के लिए होता है। अगर क्वालिटी की बात करें तो देसी सामान चाइनीज से बेहतर माना जा रहा है, लेकिन आकर्षक होने के साथ ही रेट की वजह से बाजार में ग्राहकों के नजर में नहीं चढ़ रहा है।

कई बड़ी कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने भारी मात्रा में चाइनीज सामान स्टोर कर लिया है यही कारण है कि वह देसी लेबलिंग कर बाजार में ग्राहकों को चिपका रहे हैं। साथ ही उसकी पैकिंग में भी परिवर्तन कर मार्केट में धड़ल्ले से खपाया जा रहा है। लेकिन देसी सामान की कीमत अधिक होने के कारण सेल में भी गिरावट होती नजर आ रही है।

गुस्‍से की आग में जल रही ‘पद्मावती’ ने की स्‍मृति ईरानी से शिकायत

LIVE TV