चीन की विकास दर 2017 में रही 6.9 फीसदी : एनबीएस

चीन की विकासबीजिंग। चीन की अर्थव्यवस्था ने पिछले साल अपेक्षा से अधिक रफ्तार के साथ तरक्की दर्ज की है। चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (एनबीएस) की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक चीन में 2017 में आर्थिक विकास दर 6.9 फीसदी रही। इससे पहले 2016 में चीन की अर्थव्यवस्था में 6.7 फीसदी की सालाना वृद्धि दर दर्ज की गई थी।

यह भी पढ़ें:- ये एप आपको बना देगा सुपरस्मार्ट, दूर करेगा नकली और असली नोट का झंझट

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सात साल में पहली बार सालाना विकास दर में ऊपरगामी बढ़ोतरी दिख रही है। साथ ही, यह सरकारी लक्ष्य 6.5 फीसदी के मुकाबले अधिक है।

एनबीएस के प्रमुख निंग जिझे ने कहा, “प्रमुख व्यापक आर्थिक संकेत बाजार की उम्मीदों से अच्छे रहे हैं जोकि आर्थिक स्थिरता दर्शाते हैं।” चौथी तिमाही में चीन का विकास दर 6.8 फीसदी रहा।

यह भी पढ़ें:-झारखंड : मुख्य सचिव और डीजीपी को हटाने की मांग तेज, विधानसभा में विपक्ष ने किया हंगामा

चीन का सकल घरेलू उत्पाद 2017 में कुल 82,7100 अरब युआन और डॉलर के मूल्य में तकरीबन 12,8400 अरब डॉलर रहा।

देखें वीडियो:-

LIVE TV