शुरू हुआ चीनी और पाकिस्तानी की वायुसेना का संयुक्त अभ्यास

चीन और पाकिस्तानबीजिंग। चीन और पाकिस्तान की वायुसेना ने शुक्रवार को संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास शुरू किया। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के वायुसेना के प्रवक्ता, शेन जिंके ने कहा कि चीन ने जे-11 लड़ाकू विमान, जेएच-7 बमवर्षक, केजे-200 एडब्ल्यूएसीएस विमान और जमीनी बलों को इस अभ्यास में लगाया है। इसमें जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल और राडार सैनिक शामिल हैं।

अभी-अभी : बाबा का तहखाना देख उड़े पुलिसवालों के होश, आपत्तिजनक सामान मिलने पर सील किए कमरे

उन्होंने कहा कि चीन की नौसेना के एविएटर भी इस प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं।

भारत को मिली बड़ी फतह, मजबूरी में पाकिस्तान ने उठाया ऐसा कदम कि टूट गई आतंकवाद की कमर

शेन ने कहा कि पाकिस्तान ने इस अभ्यास के लिए जेएफ-17 थंडर लड़ाकू विमान, और अग्रिम चेतावनी विमान भेजे हैं। अभ्यास का नाम शाहीन-6 है। यह अभ्यास 27 सितंबर तक चलेगा।

LIVE TV