बच्चों की वैक्सीन में लगेगा समय डॉक्टरों ने कहा, संतोषजनक डाटा नहीं, करना पड़ेगा इंतजार

कोरोना के समय वैक्सीन को लेकर सभी लोग काफी परेशान थे कि वैक्सीन कब तक आएगी। वैक्सीन के आने के बाद देश के ज्यादातर लोगो ने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये था कि बच्चों का क्या? बच्चों के लिए वैक्सीन कब आएगी?

जिसके बाद भारत सरकार ने बच्चों के लिए वैक्सीन बनाने पर ध्यान दिया। बताया जा रहा था कि तीसरी लहर में सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ेगा। वहीं भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की विशेषज्ञ समिति ने आपातकाल इस्तेमाल के लिए सहमति दी हैं। लेकिन  इसके लिए डीजीसीआई यानि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से अभी अनुमति नहीं मिली हैं।

इससे पहले बच्चों के लिए आई ZyCoV-D वैक्सीन जो सिर्फ12 से उपर के बच्चों के लिए बनाई गई थी। जिसका फेज टू ट्रायल सफलतापूर्वक पार कर लिया गया हैं। एक न्यूज मीडिया के मुताबिक बेंगलुरु के एस्टर सीएमआई अस्पताल के बालचिकित्सक और इंटरवेन्शनल पल्मोनोलॉजी कन्सलटेंट डॉ. श्रीकांत जेटी से ने बताया कि  कोवैक्सीन एक निष्क्रिय वायरल घटक से बनाया गया हैं। जिसकी अभी समीक्षा नहीं की गई हैं कि बच्चों पर इसका कितना असर होगा। हालांकि इस वैक्सीन को उसी तरह बनाया गया हैं, जिस तरह से आम बच्चों की वैक्सीन बनाई जाती हैं। आगे बताया कि ये वैक्सीन सुरक्षित हैं लेकिन अभी इस वैक्सीन का ज्यादा डाटा सामने नहीं आया हैं जब तक संतोषजनक डाटा नहीं आ जाता तब तक इंतजार करना पड़ेगा।

LIVE TV