वाराणसी : सीएम योगी ने ‘बाल स्वच्छता रथ’ को दिखाई हरी झंडी

वाराणसीवाराणसी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में वाराणसी में ‘बाल स्वच्छता रथ’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में तहसील स्तर पर बच्चों, महिलाओं एवं आम लोगों की मदद से ‘बाल स्वच्छता रथ’ के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान शुरू की गई है। बाद में इसे और जगहों पर शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ के हज हाउस पर चढ़ा ‘योगी’ का रंग, शुरू हुआ विरोध

सीएम योगी ने कहा कि तीनों बाल स्वच्छता रथ सदर, राजातालाब एवं पिंडरा तहसीलों के प्रखंडों में घूम-घूम सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के शौचालयों की सफाई सुनिश्चित करने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने के प्रयास करेंगे।

सीएम योगी ने गुरुवार देर रात तक प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दीनापुर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, काशी रेलवे स्टेशन के पास एक रैन बसेरा, भारत माता मंदिर, मंडुवाडीह रेलवे ओवर ब्रिज और दशाश्वमेध घाट स्थलीय निरीक्षण किया था।

यह भी पढ़ें:-कड़ाके की ठंड ने लगाई लखनऊ के ‘नवाबों’ पर लगाम, 7 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान

उन्होंने अधिकरियों को रैन बसेरा में समुचित सुविधा नहीं होने पर फटकार लगाते हुए व्यवस्था दुरुस्त करने करने का आदेश दिया। उन्होंने सीवेज ट्रीमेंट प्लांट सहित तमाम विकास कार्यो को हर हाल में मार्च तक पूरा करने का आदेश दिया है।

https://youtu.be/Y-1brWYNT_k

LIVE TV