10 करोड़ से होगी मुख्यमंत्री आवास और विधानसभा की मरम्मत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री आवास एवं विधानसभा सचिवालय में सिविल कार्यो के लिए कुल 10 करोड़ 25 लाख 96 हजार रुपये स्वीकृत किए हैं। संत वेशधारी मुख्यमंत्री का आवास अब और चमकेगा।

मुख्यमंत्री आवास

शासनादेश के अनुसार, मुख्यमंत्री आवास-5 कालिदास मार्ग में जनता दर्शन हाल के ऊपर एक मीटिंग हाल के निर्माण के लिए 08 करोड़ 76 लाख 39 हजार रुपये मंजूर किए हैं।

यह भी पढ़ें : न्यू इंडिया का मंत्र कर रहा काम… ध्वस्त हो गया वामपंथ का गढ़

इसी प्रकार विधानसभा सचिवालय के समस्त कॉरिडोरों में फाल्स सीलिंग लगाए जाने के बाद अग्निशमन संबंधी उपकरण लगाए जाने के लिए 58.62 लाख रुपये एवं एलईडी प्रकाश व्यवस्था एवं विद्युत कार्य के लिए 90.95 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं।

LIVE TV