
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कई ट्रोनों रद्द कर दी गई है। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव और कलमना के बीच तीसरी लाइन में विद्युतीकरण के साथ ही नॉन-इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है। इसी वजह से रायपुर, कोरबा, बिलासपुर और चांपा से होकर गुजरने वाली 8 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। जबकि कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। वहीं बता दें कि 8 जनवरी को 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम समता एक्सप्रेस को नागपुर एवं भंडारा रोड रेलवे स्टेशनों के बीच 35 मिनट नियंत्रित की जाएगी।

भारतीय रेलवे ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 6 से 12 जनवरी तक भंडारा रोड स्टेशन में तीसरी लाइन को जोड़ने का काम होगा। इसी कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित, एवं इस खण्ड में चलने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है। नीचे देखें कौन सी ट्रेनें हुईं रद्द…
