अब Trial Room में चेक करें ऑनलाइन खरीदे कपड़े, ये ऐप करेगा मदद

नई दिल्ली। ऑनलाइन शॉपिंग देश की युवा पीढ़ी में तेजी से प्रचलित होता जा रहा है, लेकिन सभी के मन में एक आशंका जरूर होती है कि जो ऑनलाइन कपड़ा पसंद आ रहा है वह पहनने पर आप पर कैसा लगेगा।

ऑनलाइन

इसी दुविधा को खत्म करने के लिए एक नया ऐप विकसित किया गया है, जिसकी मदद से जान सकेंगे कि कोई पोशाक आप पर अच्छी लगेगी या नहीं।

हैदराबाद की एक स्टार्टअप कंपनी ‘ट्रपिक वर्चुअलाइजेशन’ ने एक ऐप डेवेलप किया है। इस ऐप के जरिए आप अपने 3D फोटो पर कपड़े पहने दिखाई देंगे।

अपने शरीर के आकार का विवरण देने पर उपभोक्ता को यह पता चल सकेगा कि उस पर कपड़ा कैसा दिखेगा।

कंपनी का दावा है कि अन्य ई-कामर्स साइट के विपरीत यह मोबाइल पर किसी कपड़े को व्यक्ति की तस्वीर पर चिपकाता भर नहीं है, बल्कि व्यक्ति खुद को वह कपड़ा पहना हुआ महसूस करेगा।

अभी यह ऐप हैदराबाद और सिकंदराबाद में उपलब्ध है। इस मुफ्त ऐप की सेवा बेंगलुरू में अगले महीने से शुरू की जाएगी।

यह कपड़े की खरीदारी की सुविधा ट्रायल रूम के साथ स्टोर में मोबाइल पर प्रदान करता है। मौजूदा वक्त में यह सिर्फ पुरुषों को सेवाएं दे रहा है। कंपनी की योजना जल्द ही महिलाओं के लिए भी यह सेवा शुरू करने की है। कंपनी ने इसकी शुरुआत बीते साल अक्टूबर में की। इस मुफ्त ऐप का इस्तेमाल 25,000 से ज्यादा लोगों ने किया है।

LIVE TV