CHATGPT हुआ पेड, लेना होगा सब्सक्रिप्शन ,चुकानी पड़ेगी कीमत

CHAT GPT जिसे लोग गूगल का रिप्लेसमेंट बता रहे हैं अपने लांच के कुछ दिन बाद से ही काफी चर्चा में है इसका क्रेज़ कुछ दिन पहले तक लोगो के सर चढ़ कर बोल रहा था मगर अब CHAT GPT को लेकर लोग खासे नाराज़ नज़र आ रहे हैं।नाराज़गी की वजह कंपनी का एक फैसला है,कंपनी ने अपने शुरूआती दिनों से ही इसे लोगों के इस्तेमाल के लिए मुफ्त रखा था जिससे इसके यूज़र्स में तेज़ी से बढ़ोतरी हुई मगरअचानक इतने यूज़र्स बढ़ जाने के बाद कंपनी ने अपनी सर्विसेस और फीचर्स को पेड कर दिया है अब यूज़र्स को इसे इस्तेमाल करने के लिए भारी भरकम रक़म देनी होगी। कंपनी के इस फैसले से लोग काफी नाराज़ नज़र आ रहे हैं।सम्भावना है की कंपनी के इस फैसले से यूज़र्स की भारी कटौती हो सकती है।

क्या हैं CHAT GPT

CHAT GPT एक डीप मशीन लर्निंग चाट बॉट है। इसका फुल फॉर्म CHAT GENERATIVE PRETRAINED TRANSFORMER है ,यह एक चाट बॉट है कुछ कुछ गूगल की तरह मगर काफी एडवांस जो अपने यूजर द्वारा पूछे गए सवालों का डिटेल्ड आंसर देता है। Chat GPT को OpenAI के द्वारा Develop किया गया है जो कि गूगल सर्च इंजन की तरह काम करता है. लेकिन इसका जवाब देने का तरीका गूगल से काफी अलग है. एक ओर गूगल जहाँ आपको किसी भी Query के जवाब में अनेक सारी वेबसाइटों के लिंक देता हैं, वहीँ दूसरी ओर Chat GPT आपके सवाल का सीधा जवाब देता है। chat GPT से आप जब भी कोई सवाल पूछते हैं तो यह गूगल की भांति हजारों वेबसाइट की लिंक नहीं देता है बल्कि यह यूजर को उसके सवाल का सीधा जवाब देता है।Chat GPT आपको छुट्टी की एप्लीकेशन, निबंध, YouTube विडियो स्क्रिप्ट, कवर लैटर, बायोग्राफी आदि लिख कर दे सकता है

सब्सक्रिप्शन प्लान्स

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हर महीने चैट जीपीटी को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को कोई छोटी मोटी रकम नहीं चुकानी पड़ेगी बल्कि ओपन एआई की तरफ से लांच किए गए प्रोफेशनल प्लान के लिए यूजर्स को हर महीने $42 यानी तकरीबन ₹3400 चुकाने पड़ेंगे जो आम इंसान के हिसाब से एक बड़ी रकन है क्योंकि शायद ही कोई व्यक्ति चैट जीपीटी का इतना इस्तेमाल करेगा।फिलहाल इस नए फैसले से यूजर्स में निराशा का माहौल है।

LIVE TV