चार धाम यात्रा से रोक हटी, लेकिन इन चीजों के बिना नहीं कर सकेंगे यात्रा

अगर आप चार धाम की यात्रा करने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगी। दरअसल, कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित चार धाम यात्रा से रोक हटा दी गई। गुरुवार को हाईकोर्ट द्वार मामले पर सुनवाई करते हुए यात्रा को एक बार फिर से शुरू करने इजाजत दे दी गई है।

हालांकि, कुछ गाइडलाइन भी जारी की गई है। जिसके मुताबिक, बद्रीनाथ धाम में 1200 भक्त, केदारनाथ धाम में 800, गंगोत्री में 600 और यमनोत्री धाम में कुल 400 यात्रियों के जाने की अनुमति दी है। वहीं, यात्रा में कोविड नियमों के पालन के साथ ही नेगेटिव रिपोर्ट और दो वैक्सीन का सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा।

LIVE TV